धनबाद :
धनबाद बीआईटी सिंदरी के दो छात्र दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूब गये. जिससे दोनों मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के दौरान ये हादसा हुआ.
बीआईटी सिंदरी के दो छात्र अंकित राज और मंजर इरफान की दामोदर नदी ने डूबने से मौत हो गयी. मंज़र इरफ़ान चास मिश्रा कोलोनी और अंकित राज गोमो के रहने वाला बताया जा रहा है. महावीर जयंती के दिन कॉलेज में छूट्टी के कारण बीआईटी के छह छात्र नहाने के लिए दामोदर नदी गौशाला सिंह बस्ती घाट गए थे, वहीं ग्रुप में सभी लेने लगे. इसी दौरान इरफान और अंकीत घाट के गड्ढे में गिर गये. पानी का बहाव काफी तेज़ था दोनों डूबने लगे. तभी आशीष आदित्य नामक छात्र भी दोनों को बचाने के प्रयास में नदी में छलांग लगा दी. लेकिन वह भी डूबने लगा. अन्य छात्रों ने किसी तरह आशीष को निकाला लेकिन अंकित और इरफ़ान पानी के तेज़ बहाव में डूब गये और सभी दोस्त दोनों छात्र को खोजने में असफल रहे. छात्रों ने इसकी सूचना संस्थान को दी. आशीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इधर, छात्रों के डूबने की जानकारी पर स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों छात्र को नदी से निकालने में लग गये. छात्र की डूबने की सूचना के बाद गीशाला ओपी पुलिस दामोदर नदी के पास पहुंची. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों छात्रों को निकाला लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है.