spot_img
spot_img
होमखबरराहगीरों से छिन लेते थे मोबाईल व पर्स, तीन गिरफ्तार

राहगीरों से छिन लेते थे मोबाईल व पर्स, तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुरः  

जमशेदपुर पुलिस ने सोनारी थाना क्षेत्र में छिनतई मामले में संलिप्त चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल और पर्स की छिनतई किया करते थे.

पुलिस ने गिरोह के तीन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बड़ी सफलता से पुलिस को राहत मिली है. जानकारी के मुताबिक 15 मार्च को सोनारी कागलनगर इलाके से एक महिला की पर्स की छिनतई कर एक युवक फरार हो गया था. वहीं दूसरी घटना में सोनारी हवाई अड्डा के पास से एक युवक मोबाइल छीनतई कर भाग निकला था. 

गिरफ्तार

दोनों मामलों में अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर ग्वाला बस्ती के रहने वाले गौरव विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस ने इस कांड में संलिप्त दो और अभियुक्त प्रमोद कुमार महतो तथा विशाल कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. तीनों ही अभियुक्त आदर्श नगर के रहने वाले हैं.

पुलिस के मुताबिक इन युवकों द्वारा इस तरह की घटना को लगातार अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल और एक स्कूटी भी बरामद किया है. फिलहाल तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने इन चोरों की गिरफ्तारी के बाद छिनतई की घटना में कमी आने की उम्मीद जतायी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!