spot_img
spot_img
होमखबरबेटी की शादी के लिए बनाये थे जेवर, बड़ी आसानी से चोर...

बेटी की शादी के लिए बनाये थे जेवर, बड़ी आसानी से चोर लेकर चलते बने

गैस चूल्हा ऑन करते ही लगी आग, महिला झुलसी, गंभीर

Chhattisgarh Police ने Deoghar से दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार


जमशेदपुर: 

इन दिनों जमशेदपुर में चोरों का कहर जारी है. शातिर चोर बंद पड़े घर को अपना निशाना बनाकर रफू-चक्कर होते जा रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी रह रही है. 

ऐसा ही एक मामला मानगो के आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड में देखने को मिला है. जहां एक बंद घर में चोरों ने घुस कर घर के अलमीरा और अन्य सामान तोड़कर करीब 10 लाख से अधिक के आभूषण पर हाथ साफ़ कर गए हैं. जिससे आस पास के लोगों को हैरान कर रखा है. 

पुलिस

बताया जा रहा है कि मानगो ओल्ड पुलिया रोड नंबर 1 के रहने वाले अब्दुल हामिद पिछले दिनों अपने किसी काम से बिहार के औरंगाबाद गए हुए थे और वापस लौटने पर देखा घर का नजारा बदला हुआ था. अलमीरा में रखा सारा सामान और  घर के सभी सामान तहस-नहस किया हुया था. घर मे बेटी की शादी भी होने वाली थी कि इससे पहले चोरों ने हामिद के वर्षों के मेहनत पर पानी फेर दिया. 
अब्दुल हामिद ने अपनी मेहनत से पाई-पाई बचाकर अपनी बेटी के लिए 10 लाख से अधिक के आभूषण तैयार कर रखे थे जिसे चोर आसानी से अपने साथ लेकर चलते बने.  इसकी सूचना अब्दुल हामिद द्वारा आजाद नगर थाने को दी गई थाना के द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!