spot_img

जिंदा बच्चे को जूनियर डॉक्टर ने बताया मृत तो बरपा हंगामा

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद: 

धनबाद पीएमसीएच में बीती रात एक चार साल के जीवित बच्ची को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन और डॉक्टर के बीच जमकर मारपीट हुई. वही सूचना पाकर सरायढेला पुलिस पीएमसीएच पहुंची. हालात को काबू न होता देख पुलिस ने बल का प्रयोग किया. जिसमें मेडिकल के कई छात्र घायल हो गए. 

जीवित बच्चे की मृत घोषणा करने पर हुआ बवाल :  

धनबाद के पीएमसीएच मेडिकल कॉलेज में दोपहर करीब तीन बजे जान्वी नामक बच्ची को भर्ती कराया गया था. उसे हिचकी की शिकायत थी. डॉक्टर ने परिजनों को दवा लाने की सलाह दी. जब बच्ची के चाचा जीत लाल राम और छोटू राम दवा लेकर लौटे तो जूनियर डाक्टरों ने जान्वी को मृत घोषित कर दिया. डाक्टर ने जान्वी का मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया. शाम सात बजे मायूस परिजन उसे लेकर घर जा रहे थे. आरोप है कि घर ले जाते समय जान्वी के शरीर में हलचल हुयी. उसका शरीर भी गर्म था, इसके बाद परिजन जान्वी को लेकर इमजेंसी पहुंचे. आनन-फानन में मशीन से उसकी धड़कन की जांच हुई. डाक्टरों ने दोबारा कहा कि जान्वी की मौत हो चुकी है. इसके बाद स्थिति बिगड़ गई. परिजन डाक्टरों को कोसने लगे और हंगामा शुरू कर दिया. परिजन और भड़क गए, इसके बाद जूनियर डाक्टर और परिजनों के बिच जमकर मारपीट हुई. 

पुलिस ने भांजी लाठी :

जूनियर डॉक्टर द्वारा लोगो को पीटने के बाद मरीज के परिजन भी फोन कर रिश्तेदारों को बुला लिया. और जमकर बवाल काटा. मामला बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और दो-दो बार लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा गया. वहीं जब घटना की सूचना धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चौथे के आदेश पर धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद, गोविंदुपर थानेदार मनोज कुमार पुलिस बल के साथ पीएमसीएच पहुंचे. डीएसपी लॉ एंड आर्डर मुकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वरीय डाक्टरों से बातचीत की. इधर जूनियर डॉक्टर और मेडिकल छात्र डटे हुए थे. उन्होंने पुलिस पर भी मारपीट का आरोप लगाया. 
हालाँकि पुलिस ने कहा की हंगामा को शांत करने के लिए बल का प्रयोग किया गया, पूरे मामले की जाँच की जाएगी. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!