spot_img
spot_img
होमखबर1985 से रह रहे थे लोग, आशियाने पर रेलवे ने चलाया बुलडोजर

1985 से रह रहे थे लोग, आशियाने पर रेलवे ने चलाया बुलडोजर

Asian Games: भारत ने घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता स्वर्ण

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद: 

सरकारी जमीन पर साल 1985 से रह रहे परिवारों को जमीन बंदोबस्ती करने का आदेश हाल में ही रघुवर सरकार ने दिया था, लेकिन इसके बावजूद इस आदेश का पालन धनबाद में नहीं हो रहा है. धनबाद के डीआरएम चौक के समीप करीब 50 साल से रह रहे परिवारों का घर उनसे छीन लिया गया.

रेलवे ने चलाया बुलडोजर : 

रेलवे ने अतिक्रमण मुक्त अभियान के जरिये डीआरएम चौक के समीप सभी घरों में बुलडोजर चला कर घरों को ध्वस्त कर दिया. यहाँ रह रहे परिवारों का आरोप है कि अचानक से यह कारवाही की गई है, केवल आज मौखिक रूप से घर खाली करने का आदेश दिया गया था और कुछ ही देर बाद बुलडोजर चला दिया गया. अब ऐसे में परिवार लेकर वो कहाँ जायेंगे. वहीं रेलवे के अधिकारीयों का कहना है कि ये लोग करीब 50 साल से यहाँ रह रहे हैं, कई बार इन्हें नोटिस देकर जमीन खाली करने का आदेश भी दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद इनलोगों ने जमीन खाली नहीं की. जिसके बाद यह कार्रवाही की गई है. यह रेलवे की जमीन है और यहाँ रेलवे के क्वाटर बनाया जायेगा. 

बुलडोज़र

1985 से रह रहे लोग हुए बेघर : 

बहरहाल, सबसे बड़ा सवाल यह उठता है सरकार का यह आदेश है कि जब तक लोगों को विस्थापन नहीं किया जाए तब तक उन्हें उजाड़ना नहीं है और जो लोग 1985 से चाहे वो शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी जमीन पर घर बना कर गुजर-बसर रहे हैं, उनको उक्त जमीन का बंदोबस्ती कर दिया जाये. लेकिन इसका पालन होता धनबाद में नहीं दिख रहा है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!