साहेबगंज:
भारतीय स्टेट बैंक बोकारो स्टील शाखा में हुई लॉकर से तोड़कर किमती आभूषण लूटकांड मामले में साहेबगंज पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिसंबर माह में भारतीय स्टेट बैंक बोकारो स्टील शाखा में लॉकर तोड़कर किमती आभूषण की लूट की घटना में साहिबगंज की राजमहल पुलिस और बोकारो पुलिस के संयुक्त छापेमारी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 600 ग्राम सोना और एक किलो चाँदी भी बरामद किया है.
इस कांड मे शामिल एक आरोपी सतेन्द्र मण्डल की गिरफ्तारी साहेबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर से और दूसरे की गिरफ्तारी वेस्ट बंगाल के मालदा जिला के इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के पप्पू चौहान की हुई.
इस कांड में पहले एक अभीयुक्त की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बयान के आधार पर बोकारो पुलिस और साहेबगंज पुलिस ने एक टीम बना कर छापेमारी कर दो लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है.
राजमहल Sdpo सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इन लोगों ने बोकारो में बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमे साहेबगंज की टीम और बोकारो की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. टीम में शामिल पुलिस कर्मी प्रयाग दास और बिपिन कुमार को पुरष्कृत किया जाएगा.