spot_img

दो तेज़ रफ्तार बाईक की जबरदस्त टक्कर, दो गंभीर

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट: एजाज़ अहमद 

देवघर/मधुपुरः 

मधुपुर-पंदनियां मुख्य सड़क पर फागो मोड़ के समीप दो बाईक की जोरदार टक्कर होने से दोनों बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये.

जानकारी के मुताबिक दोनों बाईक काफी तेज गति में थी. इसी बीच फागो गांव के पास तिखी मोड़ होने के कारण दोनों बाईक चालक अपना-अपना संतुलन को खो बैठे और आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों को गंभीर चोटें आयी हैं.

घायल

दुर्घटना में सुन्दर बेसरा की हालत नाजुक बतायी जा रही है. उसके सिर और दोनों आंखों में चोट लगने से काफी खून निकला है. वहीं दूसरा बाईक चालक मृत्युंजय यादव भी घायल हुआ है. घटना मारगोमुंडा थाना क्षेत्र की है. 
वहीं, पुलिस को खबर मिलते ही दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सुन्दर बेसरा को चिकित्सिकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!