spot_img

हंगामेदार रही निगम बोर्ड की बैठक

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद : 

धनबाद नगर निगम की आज विशेष बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही. इस बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षद उपस्थित हुए.

बैठक में मुख्य रूप से बजट और प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा की गई. वित्तीय वर्ष 2018-2019 को लेकर कुल सत्रह सौ सत्रह करोड़ का बजट हंगामे के बीच पास किया गया जिसे अनुशंसा के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा जायेगा.

निगम आयुक्त ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कई शिकायतें आ रही हैं, जिसको लेकर टीम का गठन कर आ रही शिकायत को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. वही कई वाडो में व्याप्त गन्दगी को लेकर निगम आयुक्त ने बताया कि जिन-जिन वार्डों से नियमित तौर पर होल्डिंग टैक्स का पैसा आ रहा है उन वार्डों की सफाई नियमित हो रही है, लेकिन जिन-जिन वार्ड से टैक्स नहीं आ रहा है वहां सफाई करने को लेकर काफी परेशानी आ रही है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!