spot_img

सड़क पर उतरे डिप्लोमाधारी इंजीनियर्स, काला बिल्ला लगाकर कर रहे काम

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


बोकारोः

बोकारो इस्पात कारखाना और बोकारो पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड के सैकड़ों डिप्लोमाधारी इंजीनियर्स ने आज काला बिल्ला लगाकर काम किया.

काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे डिप्लोमाधारी इंजीनियर्स ने षाम को बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार संघ के बैनर तले गांधी चौक  से एक रैली निकाली और कारखाना के प्रशासनिक भवन तक पहुंचने की कोशिश की. लेकिन बीच में ही इन्हें रोक दिया गया. जिसके बाद आन्दोलकारी वहीं सड़क पर बैठ गये और जमकर नारेबाजी की.

विरोध
विरोध कर रहे लोगों की मुख्य मांग है कि डिप्लोमा इंजीनियर्स को जूनियर इंजीनियर्स का पदनाम दिया जाय और सुपरवाइजर कैडर को लागू किया जाय. इनका कहना है कि सेल ने 2017 में ही इसे लागू करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है. नतीजतन, पूरे सेल में लगभग आठ हजार डिप्लोमा इंजीनियर्स आन्दोलन कर रहे हैं और कल भी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. बोकारो में इनकी संख्या लगभग नौ सौ है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!