spot_img

आवाज़ का किया जा रहा कत्ल…..

पाकुड़ः 

बिहार के आरा और मध्यप्रदेश में पत्रकारों के निर्मम तरीके से हत्या किये जाने के विरोध पाकुड़ में भी पत्रकारों ने किया है. पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के निकट पाकुड़ प्रेस क्लब के दर्जनों पत्रकारों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. 

पत्रकारों ने धरना के माध्यम से पीड़ित पत्रकारों के परिवार को मुआवजा और पत्रकार सुरक्षा कानून बिल लागू करने की मांग की है. पाकुड़ प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने अनुमण्डल पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार देव को राष्ट्रपति के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा है.

मांगपत्र

वरिष्ठ पत्रकार दिगेश चन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हमला हो रहा है. हम समाज की आवाज हैं. अगर हमारी आवाज़ को बंद कर दिया जायेगा तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जायेगा. पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए. 

मौके पर पाकुड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जयसवाल, रामप्रसाद सिन्हा, कार्तिक कुमार, मकसूद आलम, टिंकु दत्ता, सोहन कुमार, चन्द्रन रक्षित, लालमोहन साह, चन्द्रशेखर महेता, स्वराज सिंह, रूपेश कुमार साह, संतोष गुप्ता, विनोद रविदास, राजकुमार भगत सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!