spot_img

ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान, मुख्यमंत्री जनसंवाद में आये 22 मामले

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


रांची: 

मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास ने एक बार फिर जनता की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया. CM के सामने कुल 22 मामले आये. छोटे-छोटे मामले जनसंवाद तक पहुंचने के बाद सीएम ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह हर सप्ताह समीक्षा करें और कोशिश करें कि ऐसी समस्याओं का निपटारा वो जिला में ही कर दें. 

जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास जनता की समस्याओं से एक बार फिर रूबरू हुए.

CM के सामने सबसे पहले धनबाद जिले का एक मामला पहुंचा उसके बाद रांची जिले का एक मामला आया जिसमें अपने 7 साल के बेटे के नदी में डूबने से हुई मौत का मुआवजा लेने के लिए पिता 8 महीने से घूम रहा था. मामला CM के सामने आते ही डीसी ने भरोसा दिलाया कि 5 दिन में मुआवजे का भुगतान हो जाएगा.
► रामगढ़ जिले से सड़क चौड़ीकरण के दौरान जमीन अधिग्रहण के बावजूद रैयतों को पैसा नहीं मिलने का भी मामला CM के सामने पहुंचा. CM ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सहमति से अधिग्रहित जमीन का 50 फ़ीसदी भुगतान पहले ही कर दिया जाए उसके बाद अन्य भुगतान ताकि रैयतों में कोई शिकायत ना रहे.
► हजारीबाग की रहने वाली सुगिया देवी विधवा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंची. रामनवमी के कारण हजारीबाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं जुड़ सके थे ऐसे में CM ने अपने प्रधान सचिव को 2 दिन के अंदर पेंशन की प्रक्रिया शुरू करने का स्पष्ट निर्देश दिया.

► गुमला जिले से खाद्यान्न ढुलाई का पैसा संवेदक को 2 साल से नहीं मिलने का मामला सीएम के सामने पहुंचा. सीएम ने तुरंत allotment का आदेश दिया.

► सरायकेला-खरसांवा जिले से शौचालय निर्माण का लाभ नहीं मिलने का मामला भी CM के सामने पहुंचा जिसमें अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि 1 सप्ताह के अंदर काम हो जाएगा.
► गोड्डा जिले से गवर्मेंट होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज का छात्रावास शुरू नहीं होने और शिक्षकों की कमी का मामला भी सीएम के सामने पहुंचा. CM ने जल्द से जल्द छात्रावास में रहने की अनुमति देने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
► रामगढ़ जिले से आई एक शिकायत पर मुख्यमंत्री काफी गंभीर हो गए. बिहार कास्टिंग फाउंड्री लिमिटेड से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों को तालाब में बहा दिए जाने का मामला जब CM के सामने आया तो cm ने अधिकारियों को इंस्पेक्शन करने और एक टीम बनाकर जांच करने का भी निर्देश दिया.
► रामगढ़ जिला से ही जब सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य 10 साल से शुरू नहीं होने का मामला CM के सामने पहुंचा तो cm इंजिनियर पर भड़क गए और इंजीनियर पर कार्यवाही करने का डीसी को निर्देश दिया.

इस जनसंवाद में सीएम के सामने 4 ऐसे भी मामले आये जिनकी समीक्षा पहले भी हो चुकी थी, लेकिन फिर भी उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लातेहार जिला से एक व्यक्ति ने नक्सलियों द्वारा अपहरण कर बेटे की हत्या का मामला लेकर फिर से सीएम के सामने पहुंचा तो सीएम ने तुरंत एक लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द मुआवजा भी दिया जाये.

वहीं, झारखण्ड में रामनवमी शांतिपूर्ण समाप्त होने पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन और विभिन्न अखाड़ा समितियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री जनसंवाद में आम लोगों की समस्याएं सुनने के बाद अपनी बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग और आपसी सदभाव के कारण रामनवमी शान्तिपूर्वक रहा. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!