spot_img

यही है वो जिसने झपटें हैं आपके गले से चेन…

रिपोर्ट- बिपिन कुमार

धनबादः 

चेन झपटकर भागने वाले गिरोह के एक सदस्य को धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी से पकड़ा गया है. 

घटना धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी की है, जहां रेणु देवी नामक महिला की चेन झपटकर भाग रहे आरोपी को महिला के बेटे ने ही खदेड़ कर पकड़ा. आरोपी को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ धनबाद पुलिस के हवाले किया गया. 

चोर

दर्जनों चेन छिनतई की घटना को दे चुका है अंजामः 

पकड़ा गया इमामुल अंसारी अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था उसके साथ गैंग का सरगना मोहम्मद अकबर भी था. वहीं इमामुल अंसारी ने पुलिस को बताया कि जब भी पैसे की कमी होती थी तो इस तरह की घटना को अंजाम दे कर बोकारो भाग जाया करता था. इमामुल अंसारी बोकारो के ही पिंडाजारो गांव का रहने वाला था. साथ ही उसने यह भी बताया कि अबतक कई चेन छीनने की घटना को उसका गिरोह अंजाम दे चुका है. इमामुल अंसारी ने पुलिस को बताया कि धनबाद में करीब 30 से 35 बार महिलाओं के गले से चेन छीनने में वह सफल रहा है और चोरी का चेन 5 सालों से बेचने का काम कर रहा है. उसे पैसे की कमी होती है तो वह अपने गिरोह के लोगों के साथ संपर्क कर इस तरह के काम को अंजाम देता है. 

गैंग लीडर फरारः 

घटना के वक्त इमामुल अंसारी के साथ बाइक पर गैंग का लीडर अकबर भी सवार था. इससे पहले भी इमामुल का एक साथी 19 दिसंबर 2017 को हाउसिंग कॉलोनी से ही महिला के चेन छीनने के दौरान पकड़ा जा चुका है. पकड़े गये मोहम्मद दिलशाद मोहनडीह का रहने वाला है. पुलिस गैंग लीडर की तलाश में जुटी है. 

इसे भी पढ़ें : पेड़ से झूलता मिला महिला का शव, आत्महत्या या हत्या!

गिरोह के सदस्यों का नाम आया सामनेः

इमामुल अंसारी के गिरफ्तार होने के बाद कई नाम सामने आयें हैं जो इस तरह की घटना में संलिप्त थे. पुलिस का कहना है कि गिरोह में 7 से 8 लोग मिलकर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे. जल्द ही स्नैचर के पूरे गैंग को पकड़ लिया जायेगा. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!