spot_img

बहन के घर जा रहा था भाई, सड़क हादसे में मौत


बोकारोः 

बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको स्थित गायत्री नगर मुख्य सड़क पर साईकिल सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत ट्रैक्टर के चपेट में आने से हो गयी. 

मृतक की पहचान कसमार थाना क्षेत्र के कुरको गांव निवासी मो0 इशाक के रुप में हुई है. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. 

घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया गया. वहीं पुलिस उक्त ट्रैक्टर की तलाश मे जुटी है. 

भीड़

बताया जा रहा है कि मो0 इशाक अपनी बहन के घर खेतको जा रहा था, जहां सोमवार को जलसा का आयोजन किया जा रहा था. लेकिन बहन के घर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही मुख्य सड़़क पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर से यह घटना घटी है वह खेतको निवासी का ही है और अब पुलिस ट्रैक्टर को खोजने मे जुटी है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!