spot_img

फुटबॉल मैच देखने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन


पाकुड़: 

पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पाकुड़ एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने अंतर्राज्यीय कुख्यात इनामी अपराधी अनिल टुडू उर्फ हकर उर्फ जकय को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. 

जानकारी के अनुसार अनिल टुडू पर पच्चास हजार का ईनाम रखा गया था. पाकुड़ जिले में अनिल के खिलाफ दस अपराधिक मामला दर्ज है. पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला में कई घटना को अंजाम दिया है. पाकुड़ में जब पुलिस गिरफ्तार करने अनिल टुडू को गयी थी तो टीम के उपर फायरिंग कर फरार हो गया था. इसके अलावा पुलिस गिरफ्त से हथकड़ी खोलकर भी आरोपी अनिल दो बार फरार हो गया था.

गोली

अपराध करने के बाद अनिल टुडू केरला सहित दुसरे बड़े शहरों में भाग जाता था. हाल ही में आरोपी पाकुड़ आया था, तभी फुटबॉल मैच देखने के दौरान पाकुड़ एसपी ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया. साथ ही एक देशी कट्टा और दो गोली भी पुलिस ने बरामद किया है.

सड़क लूट , डकैती , अपरहरण , मोटरसाईकिल चोरी, जैसे संगीन अपराध की घटना को अंजाम दिया है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!