रिपोर्ट: बिपिन कुमार
धनबाद:
धनबाद के सिंदरी गोशाला ओपी क्षेत्र के कंडारा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के एक टूटे हुए घर मे 30 वर्षीय युवक फंदे से झूलता मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा गोशाला ओपी को सूचना दी गई.
युवक के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक अक्सर नशे का सेवन करता था और कई दिनों तक घर नहीं आता था, युवक की भाभी ने बताया की मृतक विकास उर्फ़ भिखुआ नशे का सेवन करता था और कई दिनों से घर नहीं आया था.
वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और छानबीन में जुट गई है, शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया मामला सुसाईड का लग रहा है.