जमशेदपुर:

जमशेदपुर के कदमा उलियान के रहने वाले पेंट व्यवसायी जवाहरलाल की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है.

जवाहरलाल का शव पश्चिम सिंहभूम के तांतनगर ओपी अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी घाट से बालू खुदाई के दौरान बरामद की गयी है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गया. मृतक के परिजनों से अपराधियों ने हत्या के बाद 16 लाख की फिरौती मांगी थी, जिससे सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मृतक की पहचान जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यवसायी जवाहरलाल के रूप में हुई है, जो कि 18 मार्च से लापता थे. जिसके बाद उनके ही नंबर से उनके घर के लोगो से 16 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. परिवार के लोगों ने कदमा थाना मे अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. बताया जा रहा है कि 18 मार्च को मृतक व्यवसायी अपने घर से दोस्त के साथ कुछ काम से बोकारो जाने के लिए निकले थे. जिसके बाद उनके ही नंबर से फिरौती मांगी गई थी. परिवार के लोगो ने जवाहरलाल के दोस्त बिजय वर्मा पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. वही कदमा पुलिस ने कारवाई करते हुए बिजय और आशीष को गिरफ्तार कर लिया है. और पूरे मामले कि छानबीन की जा रही है.