spot_img

‘समाज की सोच बदल’ लिख फंदे से झूल गया छात्र

रिपोर्ट: बिपिन कुमार

धनबाद : 

धनबाद के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिती में पॉलिटेक्निक फाइनल ईयर के छात्र का शव उसके कमरे से बरामद हुआ.  

घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दुधानी कॉलोनी की है, जहां छात्र किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. कमरे में उसका शव पंखे से झूलता हुआ पाया गया. जानकारी के मुताबिक छात्र का कमरा अंदर से बंद था, काफी देर दरवाज़ा नहीं खुलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी है कि आखिर छात्र ने किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया. 

पुलिस

रूम के अंदर मिला पुलिस को सुसाइड नोट: 

घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है 'नो वन रिस्पॉन्सिबल फोर माय डेथ'. इसके अलावा कई शब्दों के बाद लिखा है 'माइ सेल्फ फेलियोर..सॉरी'. वहीं हिंदी में भी एक वाक्य लिखा है 'समाज की सोच बदल'. कुल मिलाकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्र कई तरह की दुविधाओं से ग्रस्त था. पढ़ाई-लिखाई में अव्वल होने के बावजूद खुद में घुटन सा महसूस कर रहा था. अब उसके मोबाइल सीडीआर की जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि छात्र ने किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया. मकान मालिक की माने तो छात्र व्यवहार कुशल था. लोगों से मेल-मिलाप करके रहता था. पढ़ने में भी काफी  तेज तर्रार था. छात्र का कैंपस सेलेक्शन भी हो चुका था. 

मृतक छात्र के पिता कोडरमा में निजी विद्यालय शिक्षक हैं:  

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र कोडरमा जिले का रहने वाला था, उसके पिता वहीं पर एक निजी विद्यालय के संचालक सह शिक्षक हैं. घटना की छानबीन चल रही है, छात्र को किसने-किन परिस्थितियों में आत्महत्या के लिए विवश किया है. यह क्लियर नहीं हो पा रहा है. लेकिन उसके पास से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है उसमें इतना जरूर लिखा हुआ है 'समाज की सोच बदल'. अब परिवार की तरफ से जिस तरह की बातें सामने आएगी, पुलिस आगे की जांच और कार्यवाही करेगी. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!