जमशेदपुर :
जमशेदपुर के राजेन्द्र विद्यालय में एक क्लास टू की छात्रा को शिक्षक द्वारा निल डाउन यानी कान पकडरकर घुटने टेकने का पनिशमेंट देने के बाद छात्रा की हालत बिगड़ी. छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छात्रा की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो रूटीन के मुताबिक किताब स्कूल लेकर नहीं गयी थी, जिससे गुस्साये टीचर ने छात्रा को पनिशमेंट दी जीससे उसकी हालत फिलहाल खराब पड़ी हुई है. ये आरोप छात्रा और उसके परिजनों ने राजेन्द्र विद्यालय स्कूल की शिक्षिका रेणूका रानी सिंह पर लगाया है. जिससे इसकी तबियत बिगड़ी और इस छात्रा को नर्सिंग होम में भर्ती करवाना पड़ा.
बताया जाता है कि छात्रा दो दिन से स्कूल नहीं गई थी. जिससे कौन सा बुक ले जाना है जानकारी उसे नहीं थी. जिसके बाद भी छात्रा को यह पनिशमेंट दिया गया. वहीं छात्रा अपने बुआ के साथ रहती है. छात्रा के माता-पिता राँची गए हुए थे.
छात्रा की बुआ की माने तो तबियत खराब होने से छात्रा दो दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी. आज स्कूल गई तो शिक्षिका ने बुक नहीं लाने को लेकर पनिश किया. जिसकी तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. परिजनों ने स्कूल की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. वहीं बच्ची अब स्कूल जाने से इंकार कर रही है.