spot_img
spot_img
होमखबरबेरहम शिक्षक की करतूत, CWC ने लिया संज्ञान

बेरहम शिक्षक की करतूत, CWC ने लिया संज्ञान

Asian Games: भारत ने घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता स्वर्ण

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद: 

धनबाद में बच्चो के साथ मारपीट करना और उन्हें प्रताड़ित करना इन दिनों बड़े स्कूलों की नियती बन गई है. ये बात हम नहीं बल्कि धनबाद के कई बड़े स्कूलों में घटी घटना बयां कर रही है. एक ओर जहां पिछले दिनों भूली के एक छात्र ने स्कुल से प्रताड़ित हो कर मौत को गले लगा लिया था, तो वही आज की घटना में धनबाद के एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षक द्वारा नौवीं के छात्र की पिटाई से वह घायल हो गया. 

अभिभावक ने किया CWC में शिकायत : 

धनबाद के एक प्रतिष्ठित स्कूल में छात्र के साथ टीचर द्वारा की गयी पिटाई से छात्र के एक कान में गंभीर चोट लग गयी. जिसके विरोध में छात्र के पिता डॉ मनीष कुमार सिंह ने अपने बेटे के साथ हुए पिटाई की शिकायत लेकर CWC के पास पहुंचे. अपने बेटे के साथ हुए पिटाई मामले में उन्होंने कहा कि इस कदर स्कूल में छात्रों के साथ पिटाई करना गलत है, अगर छात्र कोई गलती करता है तो स्कूल प्रबन्धक की ड्यूटी बनटी है कि वह अभिभावक के पास शिकायत करे ना की टीचर मनमानी कर छात्रों की बुरी तरह से पिटाई करे. ये कहीं से न्याय संगत नहीं है. आरोपी टीचर के खिलाफ स्कूल प्रबन्धक द्वारा कारवाई करने की मांग की गयी है. 

स्कूल

CWC ने लिया संज्ञान :

स्कूल के शिक्षक द्वारा पिटाई मामले पर CWC ने संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबन्धक पर सख्त कारवाई करने का भरोसा दिया है. CWC अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि इस स्कूल का यह चौथा मामला है लगातार स्कूल को अल्टीमेटम दिया गया था, मगर फिर भी छात्र की पिटाई करना गलत है और कोई भी टीचर का अधिकार छात्रों की पिटाई करना नहीं है. 

क्या कहना है आरोपी टीचर का:

वही आरोपी टीचर का कहना है कि छात्र ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसके चलते मुझे मारना पड़ा. छात्र की पिटाई के बाद आरोपी शिक्षक ने छात्रों से सादे कागज में लिखवा लिया कि उनके साथ छात्रों ने अभद्र व्यवहार किया. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!