spot_img
spot_img

घर में अकेली थी माँ और बच्चे, छत से ताला तोड़ घुसे वो..,सुबह नींद खुली तो उड़ गये होश

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह

जमशेदपुर: 

इन दिनों जमशेदपुर में चोरों का आतंक बढ़ गया है. हर रात चोर किसी ना किसी घर को निशाना बनाकर लाखों के समान ले उड़ रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठे है. 

ऐसा ही एक मामला गोलमुरी में देखने को मिला है जहां बीती रात चोरों ने एक घर के छत से दरवाजे तोड़कर घर के अन्दर घुसे और 5 लाख से अधिक मूल्य के सामान लेकर कर रफू-चक्कर हो गए. सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो उन्हें घर का नजारा कुछ बदला नजर आ रहा था. चारों तरफ अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था. उस वक्त घर में मोहनलाल जयसवाल की पत्नी शांति जायसवाल के अलावा उनके चार छोटे बच्चे घर पर ही थे. चोरों ने इनके घर में रखें कीमती जेवरात और 25000 नगद पर अपना हाथ साफ कर फरार हो गये.

चोरी

घटना की जानकारी शांति जयसवाल द्वारा स्थानीय थाना को दी गई. वही इस संदर्भ में बात करते हुए शांति जयसवाल ने कहा कि बीती रात सब कुछ सामान्य था चोर छत से ताला काटकर घर के अंदर प्रवेश किए और अलमारी में रखे सारे सामान को अपने साथ ले गए. घर में सभी लोग गहरी नींद में थे इस कारण चोरी का एहसास उन्हें हुआ ही नहीं. 

वही घटना की सूचना मिलते ही अपने घर वापस लौटे मोहनलाल जायसवाल ने कहा कि बीती रात एक शादी समारोह में भाग लेने वह और उनकी मां घर से बाहर गये थे, उसी दौरान चोरों ने उनके घर में रखे सामानों पर अपना हाथ साफ कर दिया. लगभग 5 लाख मूल्य के सामान और नगद घर से गायब है, जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!