spot_img
spot_img

रामनवमी को लेकर शांति समिति की विशेष बैठक

रिपोर्ट: एजाज़ अहमद 

देवघर/मधुपुर: 

मधुपुर नगर भवन में रामनवमी को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आये अखाड़ा समिति के सदस्यों और प्रबुद्धजनों के साथ शांति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गयी. 

बैठक में उपायुक्त द्वारा कहा गया कि इस पर्व को सभी लागों के द्वारा शांति एवं सौहार्द्र के साथ मनाया जाये. साथ ही सभी अखाड़ों से निकलने वाले जुलूस की टाइमिंग आदि की रुपरेखा तैयार की जाये और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जहाँ सी0सी0टी0वी0 कैमरा की आवश्यकता हो, वहाँ सी0सी0टी0वी0 कैमरा का अधिष्ठापन कराया जाय. 
इसके अलावे उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों द्वारा शांतिपूर्वक ढंग से निर्धारित रूट लाईन से ही जुलूस निकाला जाय और विधि-व्यवस्था संधारण में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाय. ताकि विधि व्यवस्था संबंधी किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जुलूस के रूटलाईन में परिवर्तन नहीं होगा और जुलूस के साथ चलने वाले पताके की लंबाई 15 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिय और यह भी सुनिश्चित किया जाय कि सभी अखाड़ों का सम्पर्क संख्या जिला प्रशासन के पास उपलब्ध हो और सभी अखाड़ों द्वारा उनके कर्मियों के पहचान हेतु संबंधित आई0डी0 प्रूफ निर्गत किया जाय.
वहीं उपायुक्त द्वारा रामनवमी के दिन अग्निशामक गाड़ी व एम्बूलेंस की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाने एवं कन्ट्रोल रूम से इसकी लगातार निगरानी किये जाने की बात भी कही गयी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों को धारा-149 के तहत् नोटिस दे दिया जाय कि किन्हीं के द्वारा रोड डीजे आदि का प्रयोग न किया जाय एवं माईक सिस्टम की आवाज भी 40 डेसिबल से अधिक नहीं होनी चाहिये और न हीं किसी भी प्रकार का अश्लील या साम्प्रदायिक भावना को ठेस पहुँचाने वाला गाना बजायी जाय. 
बैठक में पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि रामनवमी के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके. उनके द्वारा लोगों से आग्रह किया गया कि उनके द्वारा सौहार्द्र और शान्तिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाया जाय एवं छोटी-मोटी बातों को आपस में विवेक से हल करने का प्रयास किया जाय. यदि अपने आस-पास कुछ गलत दिखता है तो उसकी सूचना अविलंब अपने नजदीकी थाना और जिला प्रशासन को दी जाय. ताकि मनचलों व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध आगे की कार्रवाई की जा सके. साथ हीं उनके द्वारा सभी डी0जे मालिकों का वाह्टस एप्प गु्रप बनाकर मोनिटरिंग की जाने की बात भी कही गयी. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विभिन्न अखाडों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस का वीडियो रिकार्डिंग कराये जाने और एम्बूलेंस की व्यवस्था की जाने की बात भी कही गयी. 
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर नन्द किशोर लाल द्वारा बतलाया गया कि 16 लाइसेंस वाले और 7 गैर-लाइसेन्स वाले अखाडा समिति हैं और इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी अखाड़ा समितियों का जुलूस का मार्ग तय करना और सुरक्षाव्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करना है. कहा कि रामनवमी के अवसर पर प्रशासन की देख-रेख में शांति समिति के लोग आपस में मिलकर शान्तिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाएं. 
बैठक में प्रशिक्षु आई0ए0एस0 कर्ण सत्यार्थी, डीएसपी अशोक कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, इन्सपेक्टर विनोद सिंह सहित शान्ति समिति के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!