spot_img
spot_img

दो अलग-अलग मामलों में 6 अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर: 

जमशेदपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में एक साथ खुलासा किया है. 

हथियार के बल पर चोरी का प्रयास करने वाले और लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुल 6 अपराधियों को धर-दबोचा है. एक पिस्टल, एक भुजाली और एक मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों को जेल भेज दिया है. 

सामान

पकड़े गए अपराधियो में से तीन ने 3 मार्च को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता हरि किशोर तिवारी के घर मे बंदूक की नोक पर चोरी करने का प्रयास किया गया था. महिलाओं द्वारा चिल्लाने पर सभी अपराधी वहां से फरार हो गए थे. 

वहीं दूसरी घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की है, जहाँ एक महिला से बाइक सवार तीन युवको ने पर्स की छिनतई की थी. जिसमें ऑटो में बैठी महिला सड़क पर गिर गयी थी. जिसमें महिला को गम्भीर चोट आई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से छिनतइ किए मोबाइल भी बरामद हुए हैं. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!