साहेबगंज:
साहेबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र के साहेबनगर गांव में नौ घर आग के लपेटे मे आ गये.
जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट होने से पहले चिंगारी निकली. चिंगारी से विरेन मण्डल के घर में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते आसपास के 8 घर भी उसकी लपेटें में आ गये.
नौ घरों में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हर तरफ चीख-पुकार गूंजने लगी. स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने की तमाम कोशिशें नाकाम रही.
इसे भी पढ़ें: डीसी रेल लाइन के नीचे से BCCL का कोयला निकालने का सपना नहीं होगा पूरा: MP
आख़िरकार दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. आग ने 9 घरों को स्वाहा कर दिया था. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गई. पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल है.