spot_img
spot_img

Exam को लेकर परेशान छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर: 

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में एक मैट्रिक की छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

जानकारी के मुताबिक मैट्रिक की छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. फंदे से उतारकर परिवार ने छात्रा को आनन-फानन मे एमजीएम अस्पताल लाया. जहां छात्रा की हालत नाजूक देख डॉक्टरों ने उसे टिएमएच अस्पताल रेफर कर दिया. जहां छात्रा कि हालत नाजूक बनी हुई है. 

इसे भी पढ़ें: स्कूल की मनमानी से था परेशान छात्र, उठाया खौफनाक कदम 

वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बूरा हाल है. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ और पुलिस पुहंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा मैट्रिक परीक्षा दे रही थी. कल उसका परीक्षा भी है. परीक्षा को लेकर वो काफी परेशान दिख रही थी. और आत्महत्या करने का प्रयास की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!