जमशेदपुर:
जमशेदपुर के बर्मा माइन्स थाना क्षेत्र के स्टार टॉकीज के पास तेज रफ्तार से आ रही एक पानी टैंकर ने एक स्कूटर सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे स्कूटर सवार व्यक्ती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घंटो हो हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया. पुलिस ने पानी टैंकर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: ब्रह्माण्ड की गांठ खोलने वाले वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग को श्रद्धांजलि
बताया जा रहा है कि मृतक लकड़ी मिस्त्री था. जो कि बिरसानगर का रहने वाला था. अपने घर से किसी काम के लिए आदित्यपुर जा रहा था. तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही पानी टैंकर ने उसे अपने चपेट मे ले लिया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.