रांची:
सोनिया गांधी के निमंत्रण पर दिल्ली गए नेता प्रतिपक्ष और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रांची वापस लौट आए.
रांची वापस लौटने के बाद रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि उनका दिल्ली दौरा काफी सकारात्मक रहा. दिल्ली में उनकी मुलाकात सोनिया गाँधी समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं से हुई. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी मुलाकात बाबूलाल मरांडी से भी हुई जो काफी सकारात्मक रही. हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि समय आने पर बीजेपी को जवाब मिलेगा.