spot_img

युवक ने रेलवे ओवर ब्रीज से लगायी छलांग

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद: 

धनबाद रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रीज से एक युवक ने अचानक छलांग लगा दी. जीआरपी पुलिस और परिजनों द्वारा उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि युवक की दिमागी हालत अच्छी नहीं है. 

क्या है मामला: 

बताया जा रहा है कि भूली के रहने वाले ओमप्रकाश यादव की दिमागी हालत अच्छी नहीं है. परिजनों द्वारा उसे ट्रेन से रांची मेंटल हॉस्पिटल ले जाना था. आज रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रीज से परिजन उसे प्लेटफॉर्म तक ले जा ही रहे थे कि इसी बीच उसने ब्रिज से नीचे छलांग लगा दी और रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. गनीमत रही कि कोई ट्रेन उस वक्त वहां से नहीं गुजर रही थी, वरना वह ट्रेन की चपेट में आ सकता था. वहीं युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!