रांची:
चारा घोटाला से संबंधित तीन मामलों में सजा-ए-आफ्ता लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है. जब आगामी 15 मार्च को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में शिवपाल सिंह की अदालत फैसला सुनाएगी.
दुमका कोषागार से तक़रीबन 3 करोड़ 76 लाख अवैध निकासी के मामले पर आरोप झेल रहे लालू यादव की क़िस्मत का फैसला फिर एक बार 15 मार्च को तय होगा. दरअसल बीते 5 मार्च को मामले पर सुनवाइ पूरी हो चुकी है और 15 मार्च की तिथि फैसले के लिए निर्धारित है.
वही मामले पर लालू के अधिवक्ता का कहना है कि दुमका मामले में केस का नया रुख कहीं न कहीं उनके पक्ष में होगा.
मामले पर अधिवक्ता संजय कुमार ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कुल 2 चार्जशीट दायर किये गए थे. जिसमे दो के अप्रूवर बनने और कई लोगों की मृत्यु होने के बाद वर्तमान में 31 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं. जिसमे बिहार के दो पूर्व सीएम लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा बड़े नाम हैं.
बहरहाल, कल आने वाले फैसले को लेकर अब लालू यादव की बेचैनियां यक़ीनन और बढ़ गयी होंगी.