रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह
जमशेदपुर:
जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक के पास मिर्जाडीह और उसके आस-पास गांव में हाथियों ने खूब तांडव मचाया.
दो दर्जन से ज्यादा हाथी कई गांवो में प्रवेश कर पूरे क्षेत्र में खूब दहशत फैलायी है और खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर दिया है. हाथी से डरकर लोग घर छोड़कर जंगल में छिपे रहे. हाथियों से निपटने के लिए गांव के युवाओं ने एक टोली बनाकर झुण्ड को खदेड़ने के लिए काफी देर पटाखे फोड़े और मशाल जलाकर घंटो हाथियों को भगाने का प्रयास किया. तब जाकर हाथी का झुण्ड जंगल की ओर निकल पड़ा.
वहीं वन विभाग के पदाधिकारियों के नही पहुंचने पर ग्रामीण किसानों में वन पदाधिकारियों के खिलाफ आक्रोश देखा गया.