spot_img
spot_img

डीसी आवास के गार्डेन में घूमे बच्चे, कहा ” THANK YOU DC UNCLE “

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद: 

झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय और इंद्रधनुष विद्यालय के विद्यार्थियों ने उपायुक्त के आवासीय उद्यान का भ्रमण किया. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को पुष्प प्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताना साथ ही उनमे यह भी भाव लाना की वे सरकारी स्कूलों से पढ़कर भी कलेक्टर के अलावे अन्य दूसरे क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है. इस अवसर पर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, प्रशिक्षु आइएएस जितेंद्र टूटी, डीएसई विनीत कुमार एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

बच्चों  ने गार्डन में लगे फूलों का उठाया भरपूर आनंद: 

फूल

उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि उन्होंने भी सरकारी विद्यालय से पढ़ाई की है,आप भी आगे बढ़ो. झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय से एक सौ और इंद्रधनुष विद्यालय से 50 बच्चो ने भाग लिया. यहाँ बच्चो ने उद्यान का भरपूर आनंद उठाया. उद्यान के अच्छे और मनमोहक फूलों की बागवानी देखी. इस पल को देख आनन्द विभोर हुए बच्चो के मुख में शब्द ही नहीं थे. उन सभी ने डीसी सर के इस सरहानीय कदम के लिए बधाई दी.

उपायुक्त ने बच्चों को दी टाफियां: 

टॉफी

उपायुक्त को बुके देकर बच्चों ने उनका धन्यवाद किया. आखिरी में बच्चों के बीच टाफियां बांटीं गई. आज दूसरे चरण में बच्चो ने उद्यान का भ्रमण किया. इससे पूर्व बीएसएस बालवाड़ी और कस्तूरबा विद्यालय के बच्चो को डीसी आवास के उद्यान का भ्रमण का मौका दिया गया था.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!