spot_img
spot_img

जरमुंडी को मिला डिग्री कॉलेज का सौगात, कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर


रांची: 

झारखंड कैबिनेट की बैठक में आज कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी. 12 प्रस्तावों की जानकारी तो दे दी गई है लेकिन जो प्रस्ताव चुनाव आचार संहिता के अंदर आ सकते हैं उसकी जानकारी नहीं दी गई है. कैबिनेट सेक्रेटरी एस के जी रहाटे ने कहा कि निर्वाचन आयोग की इजाजत के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी. दरअसल दो प्रस्ताव में एक राज्य कर्मियों के एचआरए से जुड़ा हुआ प्रस्ताव था और दूसरा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव था.

► कैबिनेट से स्वीकृत हुए प्रस्ताव में सबसे अहम झारखण्ड राज्य के अंतर्गत लघु खनिज से संबंधित डीईआईएए और डीईएसी द्वारा निर्गत किए जाने वाले पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए वर्तमान अधिरोपित परीक्षण शुल्क में संशोधन की स्वीकृति का प्रस्ताव है. 

♦इसके अनुसार लघु खनिज के रकबा 1 एकड़ के लिए वर्तमान दर 10,000 के लिए पुनरीक्षित दर 5000/-

♦लघु खनिज के रकबा 1 से 2.5 एकड़ तक वर्तमान दर 50,000 के लिए पुनरीक्षित दर 10,000/-

♦लघु खनिज के रकबा 2.5 एकड़ से 5 एकड़ तक वर्तमान दर 1,00,000 के लिए पुनरीक्षित दर 25,000/-

♦लघु खनिज के रकबा 5 एकड़ से अधिक परंतु 12.35 एकड़ से अधिक नहीं के लिए पूर्व निर्धारित 1,00,000 के लिए पुनरीक्षित दर 50,000 किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

►बालू खनन के लिए वर्तमान में लागू परीक्षण शुल्क को यथावत रखा गया है उसमें किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है.

कैबिनेट के अन्य प्रस्ताव:

► सतीश कुमार को सेवा मुक्त करने का प्रस्ताव परित। सरकारी दायित्व का गलत इस्तेमाल करने के कारण सेवा मुक्त करने का प्रस्ताव, पालकोट के तत्कालीन बीडीओ थे सतीश।

►मत्स्य निदेशालय के योजना मद में स्वीकृत 13 पदों के स्थाईकरण की स्वीकृति। 

►साहेबगंज में गैर मजरुआ जमीन को इनलैंड वाटर को देने की स्वीकृति। 

►पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक जो संविदा के आधार पर नियुक्त थे उन्हें सेवा विस्तार देने की स्वीकृति दी गई। 

►राज्य के निजी और सरकारी बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए फी की दर निर्धारित की गई. कैबिनेट ने दी स्वीकृति। 

►ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां अंगीभूत विद्यालय नही है वहां डिग्री कॉलेज खोलने के प्रस्ताव की स्वीकृति. 15 करोड़ की लागत से होगा एक क्षेत्र में विद्यालय का निर्माण। 

►110 करोड़ से अधिक की स्वीकृति। सिमडेगा के कोलेबिरा, गिरिडीह जिला के डुमरी और पीरटांड़, दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी, पलामू जिला के हुसैनाबाद, गोड्डा जिला के महागामा, धनबाद जिला के झरिया में बनेगा कॉलेज। 

►साहेबगंज में 30 बेड वाले अस्पताल के लिए राशि स्वीकृत।

►बाल श्रमिक आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों के वेतन भुगतान को मंजूरी। 

►एमजीएम और पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज के कर्मियों के वैचारिक प्रोनत्ति को मंजूरी।

►योग केंद्र भवन के संचालन के लिए व्यक्ति विकास केंद्र के साथ एमओयू को मंजूरी।

►दो प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग के सहमति के बाद होगी घोषणा. आदर्श आचार संहिता के कारण नहीं निर्वाचन आयोग से लेना होगा सहमति।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!