रांची:
आंदोलन पर सचिवालय कर्मी…. दिनभर कलमबंद हड़ताल पर रहे 12 सौ कर्मी… पुरे सचिवालय का कामकाज हुआ प्रभावित.. झारखंड में करीब 12 सौ सचिवालय कर्मी इन दिनों आंदोलन पर हैं. काली पट्टी बांधने, मानव श्रृंखला बनाने और पहले 2 घंटे तक कलमबंद हड़ताल पर रहने के बाद सचिवालय कर्मी दिन भर कलमबंद हड़ताल पर रहे. इस दौरान कर्मी सभी विभाग में घूम-घूम कर कामकाज भी रुकवाया. दिन के 2 बजे 5 सदस्यीय कमिटी के साथ सचिवालय कर्मियों की मीटिंग भी हुई. मुख्य सचिव ने कर्मियों को आश्वस्त किया कि 7 दिन के अंदर उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा.
दरअसल 12 सूत्री मांगों में सचिवालय कर्मियों की प्रमुख मांग है कि केंद्र के अनुसार सचिवालय सहायक का पदनाम सहायक प्रशाखा पदाधिकारी किया जाये. केंद्रीय सचिवालय के अनुरूप पद की संरचना हो. सुपर टाइम स्केल की स्वीकृति, झारखण्ड सचिवालय सेवा संघ के सभी स्तर के पदाधिकारियों की लंबित प्रोन्नति पर अविलम्भ कार्रवाई हो, केंद्र के अनुरूप आवास, परिवहन और अन्य भत्तों की स्वीकृति दी जाये. मुख्य सचिव के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के बाद सचिवालय कर्मियों में ख़ुशी है लेकिन 7 दिन के अंदर मांगे नहीं माने जाने पर 26,27 और 28 मार्च को सामूहिक अवकाश की भी घोषणा कर दी है.
सचिवालय कर्मियों की कुछ मांगे ऐसी है जिसपर सरकार तुरंत निर्णय ले सकती है. इसलिए माना जा सकता है कि 7 दिनों के अंदर उनका आंदोलन ख़त्म भी हो जाये.