साहेबगंज:
साहेबगंज में नगर निकाय चुनाव को लेकर डीसी संदीप सिंह ने सारे पदाधिकारी के साथ बैठक की. साहेबगंज जिले के तीन नगर निकाय में चुनाव होना है. जिसमें साहेबगंज नगर पर्षद, राजमहल नगर पंचायत और बरहरवा नगर पंचायत में चुनाव होना है. जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने एक बैठक की.
उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि साहेबगंज जिला में तीन साहेबगंज नगर पर्षद, राजमहल एवं बरहड़वा नगर पंचायत का चुनाव होना है. इसके लिये साहेबगंज में कुल 62 बूथ, राजमहल में 14 और बरहड़वा में 17 बूथ बनाये गये हैं. उपायुक्त ने यह भी बताया कि साहेबगंज में कुल मतदाता की संख्या 60,318 है जबकि राजमहल में 14,759 और बरहड़वा में कुल 16,902 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वही डीसी संदीप सिंह ने कहा की निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेवारी है.
बहरहाल, साहेबगंज नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद सरगर्मी बढ़ गई हैं, जिला प्रशासन भी स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये सब तरह की तैयारी पूरी कर लेने का दावा कर रही है.