पाकुड़:
पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडालमारा के पास ट्रैक्टर चालक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे चालक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया.
ट्रैक्टर चालक बालू लेने के लिए पाकुड रहशपुर से चंडालमारा बालू घाट जा रहा था, इसी दौरान बिजली तार काफी नीचे झुला हुआ रहने की वजह से तार की चपेट में आ गया.
हालाँकि अचानक बिजली गुल होने से चालक की जान बच गया. जिसका इलाज अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बंगाल रेफर कर दिया गया.