spot_img
spot_img

हर रोज़ होती है लाखों की कोयला चोरी, अब प्रशासन ने मचाया हड़कंप ..

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद: 

धनबाद के भौरा में दामोदर नदी घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब मौके पर अचानक पुलिस पहुँच गयी. 

अवैध कोयला चोरी के खिलाफ धनबाद एसएसपी के निर्देशानुसार सुदामडीह थ्री पीट आउटसोर्सिंग पम्प हाउस दामोदर नदी घाट पर सुदामडीह पुलिस व भौंरा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर लगभग दो टन कोयला जब्त किया. सुबह क़रीब आठ बजे सुदामडीह थाना प्रभारी रबिन्द्र नाथ यादव दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस को देख चोरों में अफरा-तफरी मच गई. 

पुलिस

धनबाद एसएसपी को लगातार सूचना मिला रही थी, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी की गयी. पुलिस के पहुँचते ही कोयला निकाल रहे दर्जनों महिला-पूरूष इधर-उधर कोयला छोड़ भागने लगे.

हर रोज़ होती है लाखों की चोरी : 

प्रति दिन लाखो रूपये का अवैध कोयला चोरी कर दामोदर नदी पार बोकारो जिला ले जाया जाता है. कोयला चोरों का मनोबल इतना बढ गया है कि कल की छापेमारी का भी डर इन्हे नही है. हर दिन कोयला दलालों द्वारा दस से पन्द्रह हजार की वसुली कर कई लोगो के बीच बांटी जाती है. हर माह इस कोयला चोरी से तीन लाख रूपयों की लगभग वसुली होती है जिसके लिए दलालो का यदि कोइ विरोध करता है. तो उसके साथ मारपीट भी की जाती है. इसी मारपीट में जहाजटाड़ का एक लड़का भी विरोध करने के कारण जख्मी हो गया है.

सैकड़ो की संख्या मे भौंरा थ्री पीट आउटसोर्सिंग से कोयला तस्करी किया जा रहा है, जबकि बीसीसीएल सुरक्षा गार्ड  व सीआईएसएफ इसे रोकने मे पुरी तरह से नाकाम है. वहीं सुदामडीह थाना प्रभारी रबिन्द्र नाथ यादव ने कहा कि कोयला चोरी रोकने के लिए प्रतिदिन संयुक्त रूप से छापेमारी चलेगी. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!