जमशेदपुर :
जमशेदपुर में एक ससुर की गन्दी हरकत की वीडियो उसी की बहु बनाकर पुलिस के सामने लेकर आयी है और न्याय चाहती है. मामला टेल्को थाना क्षेत्र के मनी फिट की है जहा एक बाप समान ससुर ने ससुर और बहु के रिश्ते को कलंकित किया है. फ़िलहाल अभी ससुर पुलिस की हिरासत में है.
क्या है पूरा मामला:
आरोप है कि मनीफिट के रहने वाला ओम प्रकाश नामक एक ससुर ने बेटी समान बहू के साथ गंदे काम करने की कोशिश की. कई बार बहु को गंदे तरीके से छूता और खुद की ज़रूरत पूरी करने की बात करता. कई बार पीड़िता बहू ने अपने पती को इस बात की जानकारी दी पति को विश्वास नहीं होता था. तब जाकर बहू ने तंग आकर अपने साथ हो रहे अन्याय को अपने मोबाइल फोन मे विडियो बना कर कैद कर लिया और घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी कि उसके ससुर ऐसी हरकत कर रहे है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किचन में काम कर रही महिला के साथ उसका ससुर जबरन गन्दी हरकत कर रहा है.
हिरासत में ससुर और पति:
पीड़िता के कहने पर छत्तीसगढ़ से उसके परिवार के लोग जमशेदपुर शहर पहुंचे. और पीड़िता को लेकर थाना में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया. वही आरोपी पती को भी पुलिस ने हिरासत मे लिया है. आप को बता दें कि पिड़ित बहू छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. जिसकी शादी तीन साल पहले जमशेदपुर शहर में हुई थी. जिसके बाद से ही कई बार हैवान ससुर ने अपनी बहू के साथ गलत कम करना चाहा. लेकिन होली के दिन जब हैवान ससुर बहू से दुष्कर्म करने की कोशिश की तब बहु के बर्दाश्त से बाहर सारी चीज़े हो गयीं और तंग होकर उसने पूरी घटना को मोबाइल फोन में कैद कर लिया. साथ ही अपने परिवार के लोगो को बताया.
महिला ने बताया कि यह पूरी घटना जब होती थी. तब पति घर से बाहर रहता था. वही पिड़ित बहू के परिजनो का कहना है कि इस पूरी घटना मे ससूर के साथ उसका बेटा भी आरोपी है. और उसका साथ देता था. फिलहाल पुलिस दोनो को गिरफ्तार कर पूरे मामले कि जांच कर रही है.