spot_img
spot_img

नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

रिपोर्ट: करुणा करण 

पलामू: 

पलामू में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पलामू में मेदिनीनगर नगर निगम, हुसैनाबाद नगर पंचायत और छत्तरपुर नगर पंचायत समेत विश्रामपुर नगर पंचायत के एक वार्ड में उप चुनाव होने हैं. इसको लेकर के जिला प्रशासन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. 

डीसी अमित कुमार व एसपी इन्द्रजीत महथा ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता कर तैयारी की जानकारी दी. डीसी अमित कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर आज से आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है और चुनाव को लेकर प्रशासन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. मेदिनीनगर नगर निगम के 35 वार्ड, हुसैनाबाद नगर पंचायत के 16 वार्ड और छतरपुर नगर पंचायत के 16 वार्ड में चुनाव होने हैं. मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में 133 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि हुसैनाबाद में 29 व छतरपुर नगर पंचायत में 24 है. डीसी ने कहा कि निष्पक्ष व शांत वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा.

इधर, चुनाव को लेकर पलामू पुलिस ने भी कमर कस ली है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति वातावरण में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी कर ली गई है. उसकी जानकारी देते हुऐ एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि सभी बूथों पर जिला पुलिस के जवान, एसटीएफ व सैफ के जवान तैनात रहेंगे. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!