spot_img
spot_img

ऐसे ड्राइवर सड़कों पर मौत बाँटेंगे, डीटीओ साहब रद्द कीजिये ड्राइविंग लाईसेंस

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद :

ऐसे ड्राइवर सड़कों पर मौत बाँटेंगे , डीटीओ साहब रद्द कीजिये इसका ड्राइविंग लाइसेंस, ये लोग धनबाद की सड़कों के लिए दर्द हैं गाड़ी चलाना नहीं आता तो कैसे दिया गया लाइसेंस.. ये तमाम बातें आज नगर आयुक्त धनबाद राजीव रंजन ने नगर निगम में ड्राइवर नियुक्ति के लिए धनबाद गोल्फ ग्राउंड में चयन प्रक्रिया में ड्राइविंग का टेस्ट देने पहुंचे अभ्यर्थियों में जो असफल साबित हो रहे थे उनपर अपनी भड़ास निकालते हुए कही.

ड्राइवरों की नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता परखने पहुंचे थे नगर आयुक्त: 

आरंभ हुई ड्राइवरों की नियुक्ति प्रक्रिया में कुल 127 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें 76 अभ्यर्थियों को यहां बुलाया गया था. आवेदन उन तमाम अभ्यर्थियों का लिया गया था जो फिलवक्त धनबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में वाहन चलाने के कार्य में लगे हुए हैं और उन सबों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी पहले से मौजूद थी. बावजूद डीटीओ और नगर आयुक्त की मौजूदगी में ट्रायल में फेल होने पर नगर आयुक्त राजीव रंजन ने नाराजगी जताई. 

कई अभ्यर्थियों को फटकार लगाते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि आप जैसे लोग अगर सड़क पर वाहन चलाएंगे तो आम इंसान का तो भगवान ही मालिक है. स्कूल बस चला रहे हो तो कहीं ना कहीं बच्चों में इस बात का डर बना रहेगा कि वह दुर्घटना का शिकार ना हो जाए. नगर आयुक्त ने सीधे तौर पर धनबाद डीटीओ पंकज कुमार को आदेश दिया कि ऐसे तमाम ड्राइवर जो ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो रहे हैं, उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए. 

उन्होंने बताया कि नगर निगम में जो रिक्तियां थी, उसी के विरोध में आज यहां पर ड्राइवर की चयन प्रक्रिया शुरू की गई है यहां पर जो अभ्यर्थी सफल होंगे उन्हें निगम में वाहन चलाने का कार्य दिया जाएगा. जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली के अलावा अन्य चार पहिया वाहन शामिल होंगे. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!