spot_img

500 करोड़ की योजनाओं का सांसद ने किया शिलान्यास

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा


देवघरः 

देवघर में कई योजनाओं का शिलान्यास गोड्डा लोकसभा सांसद के हाथों किया गया. चार विद्युत सबग्रीड , फुड क्राफ्ट इन्सटिच्यूट और प्रेस क्लब बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया. चारों विद्युत ग्रीड, फुड क्राफ्ट इन्सटीच्यूट और प्रेस क्लब इन सबों को मिलाकर करीब 500 करोड़ की ये सब योजना है. जिसका शिलान्यास किया गया. 

दूर होगी विद्युत समस्याः 

गोड्डा लोकसभा के सांसद ने बताया कि रविवार को मोहनपुर, नंदन पहाड़, सत्संग और रोहिणी में विद्युत सबग्रीड का शिलान्यास किया गया. इसमें तीन ग्रीड शहरी क्षेत्र यानि कि देवघर नगर निगम क्षेत्र में है और एक ग्रीड ग्रामीण इलाके में है. आईपीडीएस स्कीम और पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत इन ग्रीडों का शिलान्यास किया गया है. जिससे कि बिजली की व्यवस्था ठीक हो सके. शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की जो समस्या होती है उसे दुरूस्त करने के लिए इन ग्रीडों का निर्माण होगा. 

शिलान्यास

होटल मैनेजमेंट के लिए नहीं जाना होगा दूरः 

कुमैठा स्थित स्पोर्टस काॅम्पलेक्स के बगल में बनने वाले फुड क्राफ्ट इन्सटिच्यूट का शिलान्यास गोड्डा लोकसभा के सांसद द्वारा रविवार को किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक सहित दर्जनों लोग उपस्थित दिखे. गोड्डा लोकसभा के सांसद ने बताया कि देवघर ही नहीं संताल परगना के लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि यहां पर बीआईटी मेसरा के बाद फुड क्राफ्ट इन्सटिच्यूट बनाया जा रहा है. जिसे होटल मैनेजमेंट भी कह सकते हैं. देवघर एक ऐसा शहर है जहां सबसे ज्यादा होटल है लेकिन होटल की शिक्षा के लिए सुविधा नहीं थी. इसके लिए 2010 से लगातार प्रयास किया जा रहा था कि देवघर में एक होटल मैनेजमेंट के लिए काॅलेज की स्थापना होनी चाहिए. जिसके लिए जमीन उपलब्ध हो गया है. अब यह केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से 28 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा. मिनिस्टरी आॅफ टुरिज्म का यह प्रोजेक्ट है. होटल मैनेजमेंट का यह काॅलेज जो कि देवघर में बनने जा रहा है. आठ एकड़ जमीन में इस इन्सटिच्यूट का निर्माण कराया जाएगा और उम्मीद है कि डेढ़ साल के अन्दर यह बनकर तैयार हो जाएगा. 

सांसद

प्रेस क्लब बिल्डिंग का शिलान्यासः 

पुराना सरकारी बस डिपो के बगल में प्रस्तावित प्रेस क्लब बिल्डिंग का शिलान्यास रविवार को गोड्डा लोकसभा के सांसद द्वारा किया गया. मौके पर स्थानीय विधायक सहित भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी और प्रेस क्लब के सभी सदस्य मौजूद दिखे. इस बारे में गोड्डा लोकसभा के सांसद ने बताया कि रांची के बाद दूसरा प्रेस क्लब का बिल्डिंग देवघर में आठ करोड़ की लागत से बन रहा है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!