spot_img
spot_img

गैस कनेक्शन वितरण में तेज़ी लाने की जरूरतः सांसद

रिपोर्टः राजकुमार 

देवघरः 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना गरीबों की योजना है. इसमें सीधे गरीबों को लाभ प्रदान किया जाता है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकान्त दूबे द्वारा पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम जसीडीह के आॅडिटोरियम में देवघर जिले की बीपीएल महिलाओं के बीच निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किया गया. 

मौके पर गोड्डा लोकसभा के सांसद ने बताया कि जो भी गरीब व्यक्ति है उसे निःशुल्क गैस चुल्हा व गैस कनेक्शन मिलेगा. पूरे देश में करीब आठ करोड़ गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस चुल्हा प्रदान किया गया है. जिसमें देवघर जिले का लक्ष्य करीब ढाई लाख महिलाओं को निःशुल्क गैस चुल्हा और गैस कनेक्शन देने का है. लेकिन, अभी तक करीब पचास हजार महिलाओं को ही गैस चुल्हा दिया जा सका है. देवघर जिले की प्रगति काफी कम है. जिस कारण से लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 

काम नहीं करने पर होगी कार्रवाईः सांसद 

सांसद ने कहा कि दिसम्बर माह तक देवघर जिले के ढाई लाख गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस चुल्हा और कनेक्शन दिया जाएगा. साथ ही गैस एजेंसी के जो भी मार्केटिंग अधिकारी हैं वे अगर काम नहीं करेंगें तो उन्हें चाहे तो सस्पेंड किया जाएगा या फिर यहां से बाहर भेज दिया जाएगा. वहीं जो गैस ऐजेंसियां इसमें सहयोग करते हुए नजर नहीं आऐंगी तो उसकी भी ऐजेंसी को केंसिल किया जाएगा.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!