spot_img
spot_img

फौजी ने पत्नी को गोली मार खुद को मारी गोली……

गोड्डा:

गोड्डा में एक सेवानिवृत फौजी द्वारा अपनी पत्नी को गोली मार फिर अपने गोली मार लेने का सनसनीखेज मामला सामने आय है.
इस घटना के बाद दोनों को सदर अस्पताल इलाज़ के लिए लाया गया. जहा दोनों की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज़ के लिए भागलपुर रेफ़र कर दिया गया. भागलपुर ले जाने दौरान फौजी की पत्नी की मौत हो गई. जबकि फौजी का इलाज जारी है.
 

जानकारी के मुताबिक़ सेवानिवृत फ़ौजी प्रवीण कुमार मण्डल के पास लाइसेंसी पिस्टल है. जानकारी के मुताबिक दोनों पति पत्नी के बिच किसी बात का विवाद चल रहा था.

प्रवीण कुमार मण्डल दो वर्ष पूर्व फौज़ से सेवानिवृत हुआ था. फौजी की पत्नी पूजा ग्रामीण माहौल में नहीं रहना चाहती थी. वह दिल्ली में रहती थी और वही रहना चाहती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बिच तनाव बना हुआ था. 

पूजा चार माह पहले ही गोड्डा के हरिपुर आई थी. पूजा जॉब के लिए शुक्रवार को स्कूल में इंटरव्यू देनेवाली थी. इसी दरमियान दोनों के बिच ऐसा क्या हुआ की फौजी ने ये खौफनाक कदम उठा लिया. दोनों को एक चार वर्षीय पुत्र भी है. जिसका हाल ही बड़े तामझाम से स्कुल में नामांकन कराया गया था.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!