spot_img
spot_img

JE को नज़राना लेना पड़ा महंगा, ACB ने धर दबोचा

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद: 

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने धनबाद के तोपचांची प्रखण्ड अंतर्गत एक तालाब में घाट निर्माण के एवज में जेई द्वारा लगातार पैसे की मांग की शिकायत पर कारवाई की है. 

क्या है मामला: 

धनबाद के तोपचांची प्रखण्ड क्षेत्र में तालाब में घाट निर्माण को लेकर जेई पीयूष राणा संबंधित संवेदक सोमनाथ राय से लगातार 12 हजार का डिमांड कर रहा था, जिसके बाद सोमनाथ राय ने धनबाद एसीबी को शिकायत की. एसीबी ने जाल बिछा कर जेई पियूष राणा को 12 हजार रुपए लेते रंगेहाथ पकड़ा. आरोपी जेई पीयूष राणा से एसीबी पूछताछ कर रही है. 

क्या कहा शिकायतकर्ता ने: 

वही शिकायतकर्ता सोमनाथ राय ने बताया की पहली बार ठेके का काम लिया था, काम पूरा होने के बाद बिल के लिए कई बार जेई के पास जाने पर जेई साहब काम के एवज में 8 प्रतिशत यानि 12 हजार की मांग कर रहे थे. जिसके बाद धनबाद एसीबी के पास शिकायत की तो कारवाई की गयी. 

धनबाद एसीबी का 26वां ट्रैप:  

धनबाद के एसीबी एसपी ने बताया की तोपचांची में तालाब में घाट निर्माण के एवज के लगातार जेई पैसे का डिमांड ठीकेदार से कर रहा था. जिसके बाद सम्बंधित ठीकेदार ने जेई पीयूष राणा के खिलाफ धनबाद एसीबी को लिखित शिकायत के बाद एसीबी ने जेई को रंगेहाथ पकड़ा, पूछताछ की जा रही है. वही धनबाद एसीबी की 26वा ट्रैप है. इस साल का दूसरा ट्रैप है जहाँ गिरफ़्तारी की गयी है, एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार घूसखोरों के खिलाफ कारवाई कर रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!