spot_img
spot_img

नाम बदलकर पुलिस को दे रहा था चकमा, हुआ गिरफ्तार

(रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह)

जमशेदपुर:

जमशेदपुर पुलिस को एसटीएफ की मदद से एक बड़ी सफलता हासिल मिली है. जेएमएम नेता सह व्यवसायी उपेंद्र सिंह के हत्याकांड का आरोपी हरीश सिंह उर्फ छोटू सिंह को पुलिस ने पटना के पाटलिपुत्रा कॉलोनी के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है.

हरीश सिंह की तलाश जमशेदपुर पुलिस को डेढ़ साल से थी. जमशेदपुर के विभिन्न थानों में हरीश सिंह के खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं. विभिन्न मामलों में फ्राफ हरीश सिंह पटना में नाम बदलकर रह रहा था, एसटीएफ की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल और एक स्कार्पियो बरामद किया है. 
पुलिस ने बताया है कि हरीश सिंह, उपेंद्र सिंह की हत्या करने के अलावा कई और दर्जनों मामले में संलिप्त है, जिसे गिरफ्तारी के बाद कई और अहम खुलासे हो सकते हैं. पुलिस हरीश के बारे में और तहकीकात कर रही है. 

बता दें कि 30 नवम्बर 2016 को जमशेदपुर के न्यायलय परिसर में गोली मारकर जेएमएम नेता सह व्यवसायी उपेन्द्र सिंह की हत्या कर दी गयी थी,तभी से हरिश फरार था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!