spot_img
spot_img

महिलाओं के हांथ धनबाद स्टेशन की कमान, आत्मविश्वास से लबरेज़ दिखीं महिलाएं

रिपोर्ट: बिपिन कुमार


धनबाद: 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर धनबाद रेलवे स्टेशन महिला कर्मचारियों के हवाले हो गया है. स्टेशन की साफ -सफाई से लेकर यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व के साथ-साथ रेल परिचालन का जिम्मा भी आज महिला रेल कर्मियों ने अपने कंधो पर उठा रखा है. रेलवे की इस पहल से महिलाये भी उत्साहित दिख रहीं हैं.

mahiला महिला

क्या खास आज के दिन धनबाद स्टेशन में: 

आधी आबादी ने आज सुबह से ही धनबाद रेल डिविजन में रेलवे का पूरा दायित्व उठा रखा है. धनबाद स्टेशन पर जहाँ भी नजर दौड़ाएंगे, रेलवे की महिला कर्मचारी मुस्तैदी के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते नजर आएँगी. यात्रियों से टिकट कलेक्शन हो, या काउंटर पर बैठ टिकट काटने का काम, रेलवे इन्क्वारी और प्लेटफार्म पर सुरक्षा की जिम्मेवारी भी बखूबी निभा रही है. यही नहीं आज रेल भी रेलवे की महिला ड्राइवर कर्मचारी ही चलाती नजर आई. धनबाद रेल मंडल की ये महिला रेल कर्मचारी जहा रेलवे की साफ़-सफाई से लेकर ट्रेनों का परिचालन तक की जिम्मेवारी बखूबी निभा रही है. ये महिलाएं मानती हैं कि भले ही हमारा समाज महिलाओ के सामान अधिकार की जितनी भी बड़ी-बड़ी बातें कर लें, लेकिन आज भी उन्हें सामान अधिकार नहीं मिल सका है, आज भी असमानताए है, जो जागरूकता के द्वारा ही दूर किया जा सकता है. 

महिला महिला

पहल की सराहना: 

वही धनबाद रेल मंडल में यात्रा कर रही महिला यात्री भी धनबाद रेल मंडल का कार्यभार संभाले महिला रेल कर्मचारियों को देख कर काफी खुश और आत्म विश्वास से भरी दिखी. उनकी माने तो पहले के अपेक्षा महिलाए आज काफी जागरूक हुई है, लेकिन समाज में उनकी भागीदारी अभी भी काफी कम है जिसे बढ़ाना होगा.   

महिला महिला

धनबाद रेल डीआरएम की खास पहल: 

धनबाद रेल डिवीज़न डीआरएम मनोज कुमार अखौरी ने यात्री की बागडोर आज महिला रेलकर्मी के कन्धों पर दिया है. टिकट चेकिंग से लेकर बुकिंग काउंटर और यात्रियों की सुरक्षा की कमान महिला रेलकर्मी के ही जिम्मे है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेल प्रशासन ने यह पहल की है, ताकि महिला रेल कर्मियों में नेतृत्व क्षमता विकसित हो सके और वे आत्मविश्वास से अपने कार्यों का निष्पादन करने में महारथ हासिल कर सकें. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!