spot_img
spot_img

घर के आंगन में थी युवती, देर रात वो घुसा और कर गया ज़ख्मी…


गोड्डा: 

गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र के पथरा चौक स्थित एक घर में घुसकर चाकू से युवती पर जानलेवा हमला किया गया है. युवती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 

बताया जा रहा है कि देर रात एक युवक घर के आँगन में घुसकर चाक़ू से एक युवती पर जानलेवा किया गया .हमला करने के बाद हमलावर युवक आँगन की दीवार फांदकर फरार हो गया. घटना रात की बतायी जा रही है ,जब युवती अपने कमरे से निकलकर घर के आँगन में थी कि तभी दीवार फांदकर एक शख्स आया और चाकू से ताबड़ तोड़ हमला कर भाग गया. जिससे युवती के पुरे शरीर में जगह-जगह ज़ख्म हो गये हैं. 
चाकू से युवती पर हमला करने का आरोप तसर विभाग के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी पर है .

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: 

वहीं घटना के बाद युवती को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज शुरू किया जा रहा है . मगर एक बार फिर नगर थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं . इस घटना की पुलिस इनफार्मेशन देने जब अस्पताल से संदेशवाहक को भेजा गया तो उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि उसकी छुट्टी हो गयी है अब आधे घंटे बाद आइयेगा . 
इधर, युवती पर जानलेवा हमला क्यों किया गया ये जाँच का विषय है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!