spot_img
spot_img

इलाज के दौरान छात्र की मौत, फूटा परिजनों का आक्रोश,खेल-खेल में हुयी थी मारपीट

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 


धनबाद:- 

धनबाद के झरिया आरएसपी कॉलेज के ग्राउंड में क्रिकेट खेल के दौरान आपस मे हुए विवाद में एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद नाराज़ परिजनों ने जमकर हंगामा किया और  झरिया पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घंटों झरिया बाजार रोड को जाम रखा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. 

क्या है पूरा मामला:

झरिया के कोयरीबन्ध के रहने वाला छात्र सागर कुमार साव 3 मार्च को अपने साथियों के साथ झरिया के आरएसपी कॉलेज क्रिकेट खेल रहा था. वही खेलने के दौरान आपस मे विवाद के बाद मारपीट हुई थी, जिसमे सागर को काफी चोटें आई थीं. परिजनों द्वारा घायल छात्र सागर को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया था. जहाँ इलाज के दौरान सागर की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. सागर का शव जैसे ही झरिया पहुचा स्थानीय लोगो ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी को पैसे लेकर छोड देने का आरोप पुलिस पर लगाया. गुस्साए लोगो ने झरिया बाजार रोड को घंटो जाम कर दिया. 

भीड़

झरिया पुलिस पर गंभीर आरोप:

मृतक छात्र की माँ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपी को पैसे लेकर छोड देने का आरोप लगाया. साथ ही माँ ने कहा कि खेलने के लिए मेरा बेटा ग्राउंड गया था. दो लोगों ने मिलकर मेरे बेटे पर जानलेवा हमला किया है. वही स्थानीय लोगो ने इसे सोची समझी साजिश के तहत सागर की हत्या के मकसद से सागर पर हमला बता रहे हैं. वही झरिया थाना में एफआईआर के बाद भी एक आरोपी को छोड़ दिया गया. जिससे लोगों में आक्रोश है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!