spot_img
spot_img

अब कैमरे की जद में पलामू सेन्ट्रल जेल, लगे 125 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे


पलामू: 

अब जेल पूरी तरह सुरक्षित होगा, पलामू जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय कारागृह को सरकार ने सीसीटीवी कैमरे की जद में ले लिया है. चाहे वार्ड हो या जेल का चप्पा-चप्पा हर जगह कैमरे ही कैमरे लगे हैं. जिससे जेल तो सुरक्षित है ही केंद्रीय कारागृह में कैद सभी बंदिओं पर कड़ी निगाह रखी जा रही है.

एक हजार से अधिक संख्या में कैद बंदिओं वाले मेदिनीनगर केंद्रीय कारागृह में कई दिनों से सीसीटीवी लगाने की मांग हो रही थी, वजह थी कई बड़े अपराधियों एवं तमाम नामी उग्रवादियों का चारदीवारी में कैद होना. वही छापेमारी के दौरान भी हमेशा आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, नशे का सामान बरामद होने से यहाँ की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगता रहता था. लेकिन अब सब ठीक होगा.

जेल

तकरीबन 125 कैमरे से पुलिस मुख्यालय समेत हर जवाबदेह अधिकारी जेल पर निगाह बनाए रखें हुए है. जिन्हें कोई नुकसान पहुंचाने की हिमाकत भी करेगा तो सायरन बज उठेगा. डिजिटल दुनिया में बढ़ते झारखंड के पलामू में भी सीसीटीवी कैमरे उच्च कोटि के लगाए गए हैं जिसके 5 मीटर के दायरे में फटकने पर भी अधिकारियों को इसकी भनक लग जाएगी.
सीसीटीवी कैमरे के लगने से जहां केंद्रीय कारागृह को अब पूरी तरह सुरक्षित माना जा रहा है, वही अब कोई भी कैदी जेल के नियमों से परे काम नहीं कर पाएगा. किसी ने भी आपत्तिजनक हरकत करने की जुर्रत की तो वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगा. जिसके बाद उस पर लगाम लगाना जेल प्रशासन के लिए भी आसान रहेगा.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!