spot_img
spot_img

ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगा रहे एनएसएस स्वंय सेवक, श्रम मंत्री ने सराहा


देवघर:

एएस काॅलेज देवघर के एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा गोद लिये गांव हिरणा में बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाया जा रहा है. एनएसएस की इस सराहनीय कदम को और मजबुत करने श्रम मंत्री राजपलिवार हिरणा पहुंचे.
एनएसएस द्वारा बच्चों के बीच किताब-काॅपी का वितरण किया गया. श्रम मंत्री के हाथों बच्चों के बीच किताबें बांटी गयी. एनएसएस के स्वयं सेवक हिरणा में श्रम दान कर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे है. ताकि गांवों के बच्चें भी शहरो के बच्चों की बराबरी कर सकें.

मौके पर श्रम मंत्री राज पलिवार ने एनएसएस स्वयंसेवकों को धन्यवाद देते हुये कहा कि ऐसे युवाओं के कारण ही आज हमारा देश प्रगति की राह पर हैं. आज के इस दौर में भी युवा इन बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहें जो बहुत ही खुशी की बात है.

वहीं नयी-नयी किताब-काॅपियो के मिलने से हिरणा के बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!