spot_img

पैसे लेकर नंबर बढ़ाते कैमरे में कैद हुए प्रोफेसर साहब

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा


पलामू: 

पलामू के जपला ए के सिंह कॉलेज में प्रैक्टिकल में नंबर बढ़ाने के नाम पर पैसे वसूलते हुए मास्टर साहब कैमरे में कैद हो गये. यह वीडियो कॉलेज के किसी छात्र ने ही बनाया है. जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है. 

जपला ए के सिंह कॉलेज में पार्ट थर्ड के परीक्षा में विज्ञान विषय के प्रैक्टिकल में नंबर बढ़ाने के नाम पर हजार-हजार रुपए वसुले जा रहें हैं. पैसे नहीं देने वाले छात्र को कम मार्क्स दिया जा रहा है. पैसे की वसूली में सम्मिलित हैं विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त इंटरनल प्रोफेसर भी. जो वीडियो में साफ़ दिख रहा है. 

अब वीडियो देखे जाने के बाद छात्रों में नाराज़गी है. विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विश्व विद्यालय से माँग की है कि भौतिक व रसायन के प्रोफेसरों को अविलंब बर्खास्त करते हुए उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाये. ऐसा नहीं होने पर आन्दोलन करेंगे. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!