spot_img
spot_img

एसडीएम की पहल, बर्खास्त शिक्षक मनायेंगे होली, सात दिनों से थे आमरण-अनशन पर


देवघरः

सेवा से बर्खास्तगी के विरोध में पिछले सात दिनों से आमरण अनशन पर बैठे बर्खास्त शिक्षकों ने आखिरकार एसडीएम के आश्वासन पर अपना अनशन तोड़ा.

एसडीएम राम निवास यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर जिला के अधिकारियों से संपर्क बनाये हुए थे. जो भी संबंधित इशु था उसको लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिला स्थापना समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इनके मानवीय पहलु को देखते हुए कमिशनर से रिक्मंडेशन किया जायेगा कि इस मामले पर पुनर्विचार किया जाये. अनशन समाप्त हो चुका है. 

sdm

बता दें कि समाहरणालय के समक्ष जिले के बर्खास्त तीन शिक्षक सात दिनों से आमरण अनशन पर थे. बर्खास्त शिक्षकों का कहना है कि उन्हें गलत तरीके से जिला शिक्षक अधीक्षक देवघर द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है. तीनों ने उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की जांच कर पुनः पदस्थापित करने की मांग की है. आमरण-अनशन पर बैठे बर्खास्त शिक्षकों में से स्वप्न कुमार स्वर्णकार उच्च मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा, इम्तियाज़ आलम प्राथमिक विद्यालय सरैया और राजेश्वर राम बन्देतेतरिया मधुपुर में कार्यरत थे. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!